Saturday 20 January 2018

Types Of Yug How you see? According to Human Nature

Types Of Yug How you see? According to Human Nature

types of yug

अपने स्पीशीज को बचाना।
अपने स्पीशीज में ही एक दूसरे से लड़ाई। लेकिन परिवार में एकजुटता होना।
इसके बाद के युग में अपने ही परिवार में लड़ाई।
और इस कलयुग में खुद से ही लड़ाई। 

आज के समय यदि आप सभी धर्म ग्रंथो को देखे तो हिंदूइशिम के ग्रंथो को छोड़ सभी ग्रन्थ एक विचार हैं, जिस भी किसी को वो पसंद आये वो उसे अपना सकता हैं। यदि आप हिंदूइशिम के ग्रंथो को देखे जैसे गीता, रामायण, या इसमें व्याख्यान किए गए युग के प्रकार तो आप पाएंगे की ये ह्यूमन स्पीशीज के आचार-विचार के ऊपर लिखी हुई हैं।  उदाहरण स्वरुप, यदि आप त्रेता युग को देखे तो यहाँ आप राम और रावण के बिच हुए युद्ध की घटना का विवरण हैं। द्वापर युग में भाई भाई के बिच हुए लड़ाई का विवरण हैं। यहाँ आपको किसी भी धर्म का उल्लेख नहीं मिलेगा। और इसमें किए गए धर्म, अधर्म का उल्लेख का मतलब अच्छे और बुरे से हैं।

और अब हम कलयुग में हैं, जिसका साफ़ अर्थ यही हैं की अब हमारी लड़ाई खुद से हो रही हैं की हम अच्छे और बुरे को किसप्रकार देख रहे हैं- खुद आइने के सामने खड़े होकर या दुसरो के दिए काल्पनिक आईने से। 





And now we are in Kalyug, which has a clear meaning that now our battle is going on by ourselves, how are we seeing good and bad - standing in front of a mirror itself or by a fantasy mirror of others?